लौंग का सेवन करना लाभदायक होता है, ये भारतीय रसोई में असानी से मिल जाने वाली समाग्री है.
इसे आयुर्वेदिक औषधि भी माना जाता है जो लगभग हर तरह की बीमारीयों को ठीक करता है.
लौंग में कई पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो काफी फायदेमंद होते है.
लौंग के तेल (Clove Oil) में पाए जाने वाला फ्लेवोनोइड और यूजेनॉल ऐसे तत्व है जो पुरूषों को प्रोटेस्ट कैंसर से बचाता है, इसमें कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है.
जिससे ये काफी ज्यादा फायदेमंद है.
लौंग किसी भी तरह का नशा छुड़ाने में कारगर है , अगर आपको सिगरेट या दारू से छुटकारा पाना है तो लौंग के एसेंशियल ऑयल से लगभग रोजाना ही हीट बाथ लाभकारी रहेगा जिससे आपकी किसी भी तरह की बूरी लत आपको छोड़ देगी.
लौंग का तेल (Clove Oil) काफी फायदेमंद पाया जाता है.
ये तेल अधिक मात्रा में गर्म होता है जिस कारण बल्ड का फ्लो अच्छा रहता है, जिससे शरीर में गर्मी बनी रहती है जिस कारण से तनाव दूर रहता है.
इसके कारण पुरुषों की समस्या भी ठीक रहती है.